प्रदेश में चार राज्यों की बसों पर लगा प्रतिबंध 23 मई तक बढ़ा

भोपाल 

मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवा अब 23 मई तक बंद ही रहेंगी। प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है। इससे पहले इन पर 15 मई तक रोक थी। इसके लिए विभाग ने शनिवार को नए आदेश जारी कर दिए।

इसमें कहा गया है, अब 23 मई तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। न तो इन राज्यों से कोई बस मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकेगी और न ही यहां से कोई बस जाएगी। पहले लॉकडाउन 7 मई था, ऐसे में परिवहन विभाग ने 7 मई तक दोनों राज्यों के बीच बस सेवा को प्रतिबंधित किया था। इसके बाद कर्फ्यू को देखते हुए इसे 15 मई तक बढ़ा दिया गया, लेकिन नए आदेश के बाद अब इन राज्यों को आने-जाने वालों को बस चलने का और इंतजार करना होगा।

Back to top button