‘राधे’ को लेकर सलमान खान ने प्रशंसकों से की ये अपील 

 मुंबई 
सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ओटीटी प्लेटफॉर्म और कई अन्य देशों में थियेटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर प्रशंसकों ने जबरस्त प्रतिक्रिया दी है। पहले दिन ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे रिकॉर्ड लोगों ने देखा। अब सलमान ने ‘राधे’ को लेकर प्रशंसकों से एक अपील की है। सलमान खान ने फिल्म को पायरेटेड साइट्स पर नहीं देखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि साइबर सेल अपराधियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगा। सलमान ने एक ट्वीट कर अपनी ये बात कही है। सलमान लिखते हैं कि ‘हमने आपको 249 रुपये प्रति व्यू के उचित मूल्य पर हमारी फिल्म “राधे” को देखने के लिए उपलब्ध कराया है। इसके बावजूद पायरेटेड साइट्स “राधे” की अवैध रूप से स्ट्रीमिंग कर रही हैं जो कि एक गंभीर अपराध है। साइबर सेल इन सभी अवैध पायरेटेड साइट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। कृपया पायरेसी का हिस्सा ना बनें नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। कृपया समझें कि आप साइबर सेल के साथ बहुत परेशानी में पड़ जाएंगे।‘
 
 सलमान खान ने इससे पहले एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों से पाइरेटेड साइट्स से फिल्म नहीं देखने की अपील की थी। वीडियो में सलमान कहते हैं कि 'एक फिल्म बनाने में बहुत लोग बहुत मेहनत करते हैं। बहुत दुख होता है जब लोग पाइरेसी करके एक फिल्म देखते हैं। मैं आप सबसे एक कमिटमेंट मांगता हूं कि फिल्म एंजॉय करें। सही प्लेटफॉर्म पर तो ये होगा दर्शकों का कमिटमेंट- नो पाइरेसी इन एंटरटेनमेंट।‘

Back to top button