छत्तीसगढ़ में अब तक 9,07,589 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 7664 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,07,589 हो गई है. राज्य में शनिवार को 387 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 11,088 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 129 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 7,664 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 466, दुर्ग से 288, राजनांदगांव से 222, बालोद से 352, बेमेतरा से 100, कबीरधाम से 223, धमतरी से 183, बलौदाबाजार से 343, महासमुंद से 234, गरियाबंद से 158, बिलासपुर से 367, रायगढ़ से 617, कोरबा से 370, जांजगीर चांपा से 489, मुंगेली से 200, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 169, सरगुजा से 432, कोरिया से 412, सूरजपुर से 520, बलरामपुर से 434, जशपुर से 360, बस्तर से 235, कोंडागांव से 55, दंतेवाड़ा से 91, सुकमा से 40, कांकेर से 226, नारायणपुर से 45, बीजापुर से 30 और अन्य राज्य से तीन मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,07,589 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 7,85,598 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,10,401 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 11,590 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,52,690 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2963 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, शुक्रवार को खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन फिर से 10 हजार से कम कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा रायगढ़ में सर्वाधिक 721 नए मरीज मिले हैं. इससे कम और दूसरे नंबर पर रायपुर में 655 नए मरीज मिले हैं.  बलौदा बाजार में 622, जांजगीर में 583 और सूरजपुर में 535 नए मरीज मिले. वहीं सरगुजा में 472, कोरबा में 462, बिलासपुर में 433, बलरामपुर जिले में 426, जशपुर में 394 और कोरिया में 383 नए मरीज मिले.सइधर,  छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, मंत्री और अधिकारियों के आवास, सर्किट हाउस सहित तमाम बड़े निर्माणों पर तत्काल रोक लगा दी है.

Back to top button