असम के लोग Koo App पर अपनी मातृभाषा में कर सकेंगे बातचीत

भारतीय ऐप कू अब असम के लोगों के बीच भी पॉपुलर होने के लिए तैयार है. असम के लोग अब सोशल मीडिया कू पर अपनी मातृभाषा में ही बातचीत कर सकते हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग Koo App में नए असमी भाषा को लॉन्च किया है. आप उनसे https://www.kooapp.com/profile/himantabiswa के जरिए जुड़ सकते हैं. उन्होंने अमस की जनता के लिए असमी भाषा में पहला पोस्ट भी डाला है.

मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया पहला पोस्ट: मुख्यमंत्री ने Koo App पर अपना अकाउंट कुछ दिन पहले ही बनाया है. उनके आने के तुरंत बाद ही Koo App ने असम के स्थानीय लोगों के लिए असमी भाषा को लॉन्च किया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप पर पहला असमी पोस्ट डालकर इसे लॉन्च किया.

उन्होंने लिखा, 'मेरे Koo App पर आने के बाद ही असमी भाषा के लॉन्च होने पर मुझे खुशी है. असम के लोग अपनी ही मातृभाषा में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ सकेंगे. मुझे अपने राज्य को लोगों से स्थानीय भाषा में बातचीत करने और जुड़ने का मौका मिला है'.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री के Koo App पर आने के बाद राज्य के कई सेलेब्रिटीज भी इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए जुड़ सकते हैं. कई स्थानीय नेता और सेलेब्रिटी Koo App के संपर्क में हैं. जल्द आप उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर लोगों से असमी भाषा में बातचीत करते पाएंगे.

क्या है Koo App?
Koo एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, जिसमें आप अपने बातें अपनी भाषा में साझा करने की तरह सारी खूबियां हैं. सीधे शब्दों में कहें तो Koo एक मेड इन इंडिया ट्विटर (Twitter) है. ये हिंदी, अंग्रेजी समेत आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. Koo को ऐप और वेबसाइट, दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें शब्दों की सीमा 400 है और वीडियो/ फोटों  भी शेयर की जा सकती है.

ऐसे करें Koo App  डाउनलोड

>>सबसे पहले अपने मोबाइल के ऐप स्टोर पर जाएं. यहां Koo App सर्च करें.

>>ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के ज़रिए रजिस्टर करना होगा.

>>एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने पसंदीदा लोगों Koo App पर फॉलो कर सकते हैं.

>>अपने स्थानीय भाषा में करें लोगों से बात Koo App की सबसे खास विशेषता ये है कि इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए आपको अंग्रेजी के ज्ञान की जरूरत नहीं है. आप यहां हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड या मराठी में लोगों से बात कर सकते हैं

Back to top button