UP और बिहार के लिए 14 विशेष ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जारहा

   नई दिल्ली

इंडियन रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार की कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जनता की सुविधा के लिए 14 अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जा रहा है. इनका समय और ठहराव पहले की तरह ही जारी रहेगा.

इन सभी ट्रेनों में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा जारी कोरोना वारयस के मानकों का पालन करना होगा.

इन ट्रेनों की होगी दोबारा शुरुआत…

  • > 05145 छपरा-सीवान विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05146 सीवान-छपरा विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05153 सीवान-गोरखपुर (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05154 गोरखपुर-सीवान (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05151 भटनी-बरहज बाजार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 22 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05152 बरहज बाजार-भटनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 22 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05133 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05134 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05143 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05122 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05124 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  • > 05123 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
Back to top button