तेल के दामों में फिर इजाफा, बेंगलुरु में 100 के पार हुआ पेट्रोल 

नई दिल्ली
पांच राज्यों के विधानसभाचुनाव के नतीजे आने के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जिसने आम आदमी को परेशान कर दिया है। रविवार को भी आम आदमी को झटका लगा है, आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आज पेट्रोल की कीमत 26 से 29 पैसे तक बढ़ी है तो वहीं डीजल की कीमत में 30 पैसे तक की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि कल तेल के दाम स्थिर थे।
 
बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 28वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। हालांकि इंटरनेशनल बाजार में कच्‍चे तेल के दाम भी बढ़े हैं, क्रूड का भाव 71.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया है इसलिए पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। बता दें कि 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है।

Back to top button