विवादों को परे रख अनुप्रिया ने मां कृष्णा पटेल के लिए मांगी एमएलसी सीट

 लखनऊ 
 प्रदेश व केंद्र सरकार में भाजपा की सहयोगी अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (सोनेलाल) ने विधान परिषद में खाली हो रही मनोनीत क्षेत्र के चार (एमएलसी सीटें) सदस्यों में से एक सदस्य पद देने की मांग की है। अद (एस) ने प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं के सामने अपनी यह मंशा जाहिर कर दी है। पार्टी सारे विवादों को किनारे रखकर स्व. सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल को एमएलसी बनाना चाहती है, ताकि पार्टी विधानसभा चुनाव में परिवार की एकता के साथ जनता के बीच नजर आए। 
 
सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी सरकार का नया आदेश, जानिए क्या है खास
अनुप्रिया की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को यह समझाने का प्रयास किया है कि इसका लाभ विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में एनडीए के प्रत्याशियों को मिलेगा। कृष्णा पटेल के भी साथ आ जाने से विपक्षियों को भ्रमित करने का मौक़ा नहीं मिलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा पटेल के नाम पर सहमति नहीं बनने पर अद (एस) स्व. डा. सोनेलाल पटेल के सहयोगी रहे किसी पुराने कुर्मी नेता को विधान परिषद में भेजना चाहेगी। विधान परिषद में सपा के चार मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल पांच जुलाई को समाप्त हो रहा है। 

Back to top button