मंत्री सुश्री ठाकुर करेंगी महू और देवास से टीकाकरण महा-अभियान का शुभारंभ

देवास
पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर महू और देवास से 'टीकाकरण महा-अभियान' का शुभारंभ करेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 सोमवार को सुबह 7 बजे महू में कंटोनमेंट गार्डन में योग कार्यक्रम में शामिल होंगी और महेश्वरी हायर सेकेंडरी स्कूल में 'टीकाकरण महा-अभियान' का शुभारंभ करेंगी। इसके बाद सुश्री ठाकुर देवास के लिए प्रस्थान करेंगी । सुश्री ठाकुर देवास में सुबह 10 बजे मल्हार स्मृति गार्डन में 'टीकाकरण महा-अभियान' का शुभारंभ करेंगी। सुश्री ठाकुर महू और देवास में आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने की शपथ भी दिलायेंगी।

'हारेगा कोरोना, हारेगा संक्रमण, जीतेगा मध्यप्रदेश'
मंत्री सुश्री ठाकुर ने महू और देवास के सभी आमजन से आग्रह किया कि 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर प्रारंभ होने वाले 'टीकाकरण महा-अभियान' का सशक्त माध्यम बने। सुश्री ठाकुर ने सभी को टीकाकरण के लिए आव्हान करते हुए कहा कि आइए हम सब संकल्प करें कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण से वंचित नहीं रहने देंगे। 'हारेगा कोरोना, हारेगा संक्रमण, जीतेगा मध्यप्रदेश'।

Back to top button