राज्य मंत्री परमार, शुजालपुर से करेंगे वैक्सीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ

भोपाल
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार शुजालपुर से 'वैक्सीनेशन महा-अभियान' का शुभारंभ करेंगे। परमार 21 जून 2021, सोमवार को सुबह 10 बजे शुजालपुर मंडी स्थित शारदा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन मोटिवेटर के रूप में आमजनों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। परमार वैक्सीनेशन के लिए आए हितग्राहियों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने और अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाएंगे।

कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन हमारी सुरक्षा कवच
राज्य मंत्री परमार ने शाजापुर के सभी आमजनों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के विरुद्ध वैक्सीन हमारी सुरक्षा कवच है। वैक्सीनेशन कर हम सिर्फ स्वयं और अपने परिवार को ही सुरक्षित नहीं करते हैं, बल्कि पूरे समाज को सुरक्षित रखने की अहम जिम्मेदारी भी निभाते है। अत: अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करके, आप सभी 'वैक्सीनेशन महा-अभियान' में भागीदार बने और मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।

Back to top button