बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिवाली पर इस साल भी नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, दिल्ली सरकार ने लगाया प्रतिबंध

 
नई दिल्ली

कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (बुधवार) बड़ा ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन साल की तरह इस साल भी दिवाली के दौरान दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर सभी तरह के पटाखों के भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गौरतलब है कि देश में त्योहारों की धूम है और 4 नवंबर को दीवाली का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
 
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं जिसमें से एक पटाखों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। पिछले तीन साले से राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली पर पटाखों की बिक्री, उपयोग और स्टोर पर प्रतिबंध है। इस वर्ष भी पटाखों के बैन को जारी रखा गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 
 

Back to top button