जानें 6 दिन में कितने लाख अभ्यर्थियों ने भरा यूपीटीटीई का फॉर्म

प्रयागराज
UPTET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2021 के लिए छह दिन में 205994 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 7 अक्टूबर को पंजीकरण शुरू हुआ था। मंगलवार तक 356685 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है। आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। दो नवंबर तक जिलों में केंद्रों का निर्धारण होगा जिसकी सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को आठ नवंबर तक भेजी जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी – UP TET ) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया updeled.gov.in पर जारी है। 

ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करते हुए फॉर्म का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का आयोजन 28 नवम्बर को होगा। रिजल्ट 28 दिसम्बर को जारी होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से पांच बजे तक दूसरी पाली में जूनियर स्तर की परीक्षा होगी। 

ध्यान रखें ये बातें
– ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके रख लें। पासपोर्ट फोटो जेपीजी फॉर्मेट में हो और उसका साइज 20 केबी से ज्यादा न हो। वह चौड़ाई में 3.5 सेमी हो और लंबाई 4.5 सेमी हो। 
– सिग्नेचर वाली फोटो का साइज 10 केबी से ज्यादा न हो। वह भी जेपीजी फॉर्मेट में हो। वह चौड़ाई में 4.5 सेमी हो और लंबाई 2.5 सेमी हो। 

Back to top button