केआरजी कालेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्वालियर
शासकीय कमला राजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में विधि विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमृत महोत्सव (02 अक्टूबर 08 अक्टूबर 2021) के परिपेक्ष में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय ए.डी.जे. अपर जिला न्यायाधीश गालिब रसूल जी एवं अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती अनीता सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर चम्बल सम्भाग ग्वालियर डॉ. एम.आर. कौशल जी द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय के अकादमिक सचिव डॉ. संजय स्वर्णकार उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता सिंह अपर जिला न्यायाधीश द्वारा महिलाओं से सम्बंधित कानूनों के कुछ प्रावधानों को ताकतवर हथियार के रूप में बताया उनके द्वारा डिजिटल गेप एवं शी-बॉक्स के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने कानूनों के क्तंूइंबा कमियों को भी बताया गया व उनके द्वारा कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न अधि मेडिकल ट्रसिनेषल अधि. दजेज प्रतिषेध अधि, बाल विवाह सम्बंधी कानूनों के वारे में बताया।

कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग की समन्वयक डॉ. चारू चित्रा द्वारा किया गया उनके द्वारा न्यायालय परिसर में जाने और विधिक जागरूकता को लेकर विचार व्यक्त किये गये।  

कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कष्यप मीडियेटर, शालीन शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बृजकिषोर कुलश्रेष्ठ सीनियर एडवोकेट, पवन दीक्षित ब्रान्ड एम्बेसेटर नगर निगम ग्वालियर, किसबा रहमान समाज सुधारक, प्रो. मंजू दुबे, प्रो. मीरा मित्तल, डॉ. निषा मिश्रा, व डॉ. अर्चना दुबे एवं पैरालीगन वॉलेटिंयर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अंजू यादव सह समन्वयक विधि विभाग के द्वारा सभी अतिथिगण का आभार व्यघ्क्त किया गया।

Back to top button