फूड विभाग का छापा: डेयरी पर मिला हानिकारक दूध-मावा, संचालक सहित 2 के खिलाफ FIR

भिंड
दबोह के बड़ा गांव में डेयरी पर अमानक सामग्री से हानिकारक दूध-मावा का निर्माण किया जा रहा था। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने देर शाम डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर मिलावटी दूध, मावा और पेमोइल जब्‍त किया। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने पर विभाग ने डेयरी संचालक सहित दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की इंस्‍पेक्‍टर रीना बंसल ने बताया दबोह क्षेत्र के बड़ा गांव में चंद्रप्रकाश की डेयरी पर मिलावटी मावा बनाने की शिकायत मिली थी। शिकायत प्राप्‍त होते ही सोमवार की शाम 6 बजे डेयरी पर छापा डाला तो अंदर एक ड्रम में 100 लीटर दूध, 60 किलो मावा जो कि केमिकल के मिश्रण से बनाया जा रहा था, जब्‍त किया। इसके साथ ही दूसरे कमरे में पेमोइल की तीन टीनों में 35 केजी ऑयल बरामद किया। हानिकारक सामग्री से मावा और दूध तैयार करने पर पुलिस ने संचालक चंद्रप्रकाश पुत्र उत्‍तम सिंह कौरव और राजू पुत्र रामपाल सिंह निवासी बड़ा  गांव के खिलाफ चारसौ बीसी तथा खाद्य अधिनियम के तहत मिलावट करने पर मामला दर्ज किया है। साथ ही मावा और दूध के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे हैं।

Back to top button