ट्रैक स्पर्धा में इक्वाडोर के लिए पहला पदक जीतने वाले एलेक्स की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली
इक्वाडोर के धावक एलेक्स क्विनोनेज की बंदरगाह शहर गुआयाक्विल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। क्विनोनेज 32 बरस के थे। वह 2012 में राष्ट्रीय हीरो बने थे जब उन्होंने लंदन ओलंपिक खेलों की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। वह फाइनल में सातवें स्थान पर रहे थे जिसे महान धावक उसेन बोल्ट ने जीता था।

वह इसके बाद 2019 में ट्रैक स्पर्धा में वैश्विक पदक जीतने वाले इक्वाडोर के पहले एथलीट बने जब उन्होंने दोहा में विश्व चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता।

गुआयाक्विल के समाचार पत्र अल यूनिवर्सो के अनुसार रात लगभग नौ बजकर 20 मिनट क्विनोनेज गोल मारकर हत्या कर दी गई। एक अन्य व्यक्ति की भी हत्या की गई। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button