किडनी की समस्या से जूझ रहे युवक को मिली आर्थिक सहायता

जगदलपुर
किडनी की गंभीर बीमारी से परेशान स्थानीय शहीद गुंडाधूर वार्ड निवासी युवक बी देवकृष्ण को इलाज के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि  शहर के शहीद वीर गुंडाधूर वार्ड निवासी बी देवकृष्ण पिता बी वेंकट राव विगत एक वर्ष से किडनी की गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं तथा इलाज हेतु आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  से आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई थी। जिसपर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे। आज  बी देवकृष्ण के पिता को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा।

देव कृष्ण के पिता ने जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता के कारण अब वे अपने पुत्र का उचित इलाज करवा सकते हैं।  इस संवेदनशीलता पर वे और उनका पूरा परिवार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में संबल प्रदान की है।
इस अवसर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्तार अली हेमू उपाध्याय, एम वेंकट राव उपस्थित रहे।

Back to top button