उद्यानिकी विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई करें : राज्य मंत्री कुशवाह

भोपाल

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने बुधवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। राज्य मंत्री कुशवाह ने अधिकारियों को विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग ने विभाग और उपक्रमो में 5 प्रतिशत रिक्त पदों की भर्ती की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि जिलों को विभागीय योजनाओं में दिये गए लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए राज्य स्तर से भी अधिकारी पहल करें। उन्होंने कहा कि लंबित कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।

पीएमएफएमई योजना में प्रदेश का देश में दूसरा स्थान

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएम-एफएमई) योजना के प्रकरणों की ऋण स्वीकृति में देश में प्रदेश का दूसरा स्थान हैं। योजना में प्राप्त 2256 आवेदन में से 121 में ऋण स्वीकृति आदेश जारी किए जा चुके है, शेष प्रक्रियाधीन हैं। राज्य मंत्री कुशवाह ने ग्वालियर जिले मे नई रोपणी, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, उद्यानिकी आयुक्त एम.के. अग्रवाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button