मया होगे रे में दिखेगा विजय का हूनर

रायपुर
छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में प्रदेश के वरिष्ठ लोक हिंदी रंगकर्मी विजय मिश्रा अमित ने नई पारी की शुरूआत  फिल्म मया होगे रे से की है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में 32 वर्षों की सेवा उपरांत हाल ही में वे सेवानिवृत्त हुए हैं। विजय मिश्रा का मानना हे कि क्षेत्रीय फिल्म निर्माण की बृहद संभावना छत्तीसगढ़ की धरा पर है।माटी की महक से सराबोर फिल्में सरकार की फिल्म नीति से राष्ट्रीय स्तर पर अवश्य प्रतिष्ठित होंगी।

पीवीबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के इस पारिवारिक फिल्म के निमार्ता हेमत जैन, सुभाष बंसल, कंट्रोलर शेखर चौहान  निर्देशक नितीश लहरी, सह-निर्देशन दीपक बावनकर है। फिल्म मया होगे रे में प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकार सलीम अंसारी,पुष्पेंद्र सिंह, प्रकाश अवस्थी,योगेश अग्रवाल, उपासना वैष्णव, सोनाली सेंद्रे ,भूपेश चौहान, पुष्पांजलि शर्मा,संगीता निषाद, लक्की रघुवंशी, अमरजीत बंटी के हूनर का जलवा दिखेगा। छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार,मेला मड़ाई,खाई खजानी,का समावेश फिल्म में बखूबी किया जा रहा है। सीनियर कैमरा एक्सपर्ट जानसन अरुण संतोष महतो, लाईट कंट्रोलर मोनू साहू की टीम  द्वारा राजधानी रायपुर सहित पाटन,गुदेली, डोंगरगढ़,मुरमुंदा में प्रभावी फिल्मांकन जारी है।

Back to top button