भारत में बीते 24 घंटे में 9,119 नए केस, 396 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के मामले अब स्थिर हो गए हैं। गुरुवार (25 नवंबर) को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 9,119 नए मामले कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान बीते 24 घंटे में 10,264 लोग ठीक हुए हैं और 396 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस एक्टिव केसों की संख्या 1,09,940 है, जो पिछले 539 दिनों में सबसे कम हैं।

देश में कोरोना से अब तक की कुल रिकवरी 3,39,67,962 है। कोरोना एक्टिव केस 1,09,940, अब तक के कुल संक्रमण के 1 फीसदी से भी कम है, वर्तमान में ये आंकड़ा 0.32 प्रतिशत है।

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.79 फीसदी है। जो पिछले 52 दिनों से 2 फीसदी से कम है। वहीं विकली पॉजिटिविटी रेट 0.90 प्रतिशत है, जो 62 दिनों से 2 फीसदी से कम है। देश में अब तक 63.59 करोड़ कोरोना सैंपल की जांच की जाएगी। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 119.38 करोड़ है।

Back to top button