एड्स को समाप्त करने में जन-जागरूकता जरूरी – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

भोपाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि दुनिया से एड्स बीमारी को वर्ष 2030 तक खत्म करने के लक्ष्य को पाने में हर नागरिक को योगदान देना होगा। एड्स संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है। इसे रोकने के लिये जन-जागरूकता जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी एक दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पर राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी और एनएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हर साल 4 से 5 हजार एड्स के नये रोगी मिलते हैं। अगले 9 वर्षों में इस संख्या को हमें शून्य पर लाना है। इसके लिये समुदाय को सहभागी बनाकर अभियान चलाना होगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कार्यक्रम के पहले एनएसएस छात्र-छात्राओं की एड्स के विरुद्ध जन-जागरूकता रैली को रवीन्द्र भवन परिसर से हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 

Back to top button