केएस भरत का मुंबई टेस्ट में डेब्यू को सम्भावना

मुंबई
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहने के बावजूद केएस भरत  ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो शानदार कैच और एक खिलाड़ी को स्टंप्स आउट किया था। नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की गर्दन में अब भी जकड़न है और फिटनेस को लेकर मामला साफ नहीं हो सका है तो माना जा रहा है कि केएस भरत को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को रिद्धिमान साहा की उपलब्धता को लेकर कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के आसपास फैसला लेगा। म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘फिजियो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली से लगातार संपर्क में है। मैच के पास आने पर उनकी स्थिति देखकर फैसला लिया जाएगा।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में गले में जकड़न के कारण साहा पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतर सके थे। उनकी जगह के एस भरत ने विकेटकीपिंग की। साहा ने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था जबकि एक समय पांच विकेट 51 रन पर गिर गए थे। म्हाम्ब्रे ने उनकी पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनकी स्थिति को देखते हुए यह शानदार पारी थी। उन्हें दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह खेलेंगे। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर अच्छा लगा।’

Back to top button