कलेक्टर जाँच कर दोषियों के विरूद्ध करें कार्रवाई : मंत्री पटेल

भोपाल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में किसान द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की घटना की जानकारी पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिये। मंत्री पटेल ने विकासखण्ड मोहखेड़ के ग्राम नरसड़ा के किसान नरेश पवार की राजस्व संबंधी समस्या का निराकरण न होने के कारणों की पड़ताल के निर्देश भी कलेक्टर छिंदवाड़ा को दिये। उन्होंने कहा कि किसान द्वारा उठाये गये आत्मघाती कदम के जिम्मेदारों की पहचान कर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

Back to top button