एसएससी 25271 कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए चल रही परीक्षा अगले सप्ताह होगी समाप्त, जल्द जारी हो सकती है आंसर की

नई दिल्ली
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अर्धसैनिक बलों (CAPF) में एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए चल रही परीक्षा अगले सप्ताह 15 दिसंबर 2021 को समाप्ह होगी। एसएससी जीडी की परीक्षाएं समाप्त होते ही इसकी आंसर की भी जल्द जारी की जा सकती हैं। हालांकि इस संबंध में आयोग की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई। एसएससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए इस बार कांस्टेबल के कुल 25271 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। एसएससी जीडी की आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (CBT) का आयोजन 15 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर के बीच कर रहा है। एसएससी की इस भर्ती से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) में कांस्टेबल पदों के लिए चयन किया जाएगा।

एसएससी जीडी की संभावित कट ऑफ:
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 100 अंकों का है। लेकिन अभ्यर्थी बड़ी संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है  कि सभी राज्यों का कट ऑफ 60 से ऊपर ही रहेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेल भर्ती परीक्षा का कट ऑफ राज्यवार अलग-अलग रह सकता है। इसके साथ श्रेणीवार (अनारक्षित/आरक्षित) कट ऑफ में भी मामूली अंतर देखने को मिलेगा। अभ्यर्थी नीचे 2018-19 की 55000 एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा का कट ऑफ भी देख सकते हैं।

Back to top button