बंगाल में BJP प्रत्‍याशी मुमताज़ ने चुनाव से नामांकन लिया वापस, अपने ही दल पर लगाए ऐसे आरोप

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम के चुनाव होने हैं। वहां विपक्ष दल भाजपा ने मुमताज अली को अपना उम्मीदवार तय किया था, हालांकि अली ने कोलकाता निकाय चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। इसे भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है। अली का कहना है कि, उन्‍हें अपनी पार्टी से जमीनी स्‍तर पर कोई समर्थन नहीं मिला। यहां तक कि कॉल के जवाब भी नहीं आ रहे। ऐसे में उन्‍होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कोलकाता में मुमताज़ अली हुईं पार्टी से खफा कोलकाता में मुमताज़ अली हुईं पार्टी से खफा मुमताज़ अली ने स्पष्ट रूप से कहा, "मैं [निकाय चुनावों से] पीछे नहीं हटना चाहती थी।

 लेकिन जिस दिन मैं अपना नामांकन दाखिल करने गई, उस दिन पार्टी से मेरे चुनावी एजेंट के अलावा कोई नहीं था, " अली ने कहा, "हमारी पार्टी के नेतृत्व ने कॉल का भी जवाब नहीं दिया। मैं अकेली पर्चा भरने गई। यहां तक ​​कि मेरा चुनावी एजेंट भी नदारद था।" बकौल अली, "जब मैंने अन्य दलों के उम्मीदवारों को उनके समर्थकों के साथ आते देखा, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मेरी आंखों में आंसू थे। मैं ऑफिस में घुसी ही नहीं। मैंने एक हवलदार से पूछा कि मैं अपना नामांकन कैसे वापस ले सकती हूं? मैंने दोपहर तक इंतजार किया और अपना नामांकन वापस ले लिया।"

Back to top button