14 दिसंबर से फैशन डिजाइन कोर्स में दाखिले के लिए शुरू होगा स्पाट राउंड

नई दिल्ली
द्वारका सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) में डिजाइन व फैशन डिजाइन में स्नातक कोर्स 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। चार वर्षीय इस कोर्स में कुल 60 सीटें है, जिसमें से अब केवल 30 सीटें ही शेष रह गई है। डिजाइन विभाग के अध्यक्ष डा. विजयंत अग्रवाल ने बताया कि 2020 में इस कोर्स की शुरुआत की गई थी। 12वीं कक्षा में 70 फीसद अंक प्राप्त करने वाले इच्छुक विद्यार्थी इस कोर्स में दाखिला ले सकते है। इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें डिजाइनिंग के साथ-साथ कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डिजिटल मार्केटिंग भी सिखाया जा रहा है।

यूजीसी से मान्यता प्राप्त है कोर्स
इसके साथ ही थ्योरी के बजाय प्रैक्टिकल ज्ञान पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। कोरोना महामारी के बीच आनलाइन कक्षा के बजाय कोविड प्रोटोकाल काे ध्यान में रखते हुए आफलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही है। 26 दिसंबर से 2021 बैच की कक्षाएं शुरू की जाएगी। डा. विजयंत ने बताया कि ये कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। 14 दिसंबर से कोर्स में शेष 30 सीटों के लिए स्पाट राउंड की शुरुआत हो रही है, जो 18 जनवरी चलेगा। हर मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे से डिजाइन विभाग में स्पाट राउंड आयोजित किया जाएगा।

इन डाक्यूमेंट की होगी जरूरत
स्पाट राउंड में भाग लेने वाले विद्यार्थी दसवीं का सर्टिफिकेट, बारहवीं कक्षा की अंक तालिका व सर्टिफिकेट, 91 हजार रुपये का रजिस्ट्रार के नाम से बैंक ड्राफ्ट, चार पासपोर्ट साइज फोटो, सर्टिफिकेट (एससी, एसटी, ओबेसी व ईडब्ल्यूएस) व मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लाएं। कोर्स की शेष फीस 15 दिन के भीतर जमा करनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का रुख कर सकते है। इसके अलावा इच्छुक विद्यार्थी 9255176649, 9560257770, 9999082343, 7042097257 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Back to top button