सीएम बने अखिलेश तो आजम खान-जयंत चौधरी में से किसे बनाएंगे डिप्टी सीएम? जनता ने दिया ये जवाब

 लखनऊ
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी जीतती है तो 'मुख्यमंत्री अखिलेश यादव' अपना डिप्टी सीएम किसे बनाएंगे? इस सवाल पर जनता की राय जानना इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा के दौरान कहा था कि अगर अखिलेश सीएम बने तो वे जयंत चौधरी को पीछे छोड़ आजम खान को अपना डिप्टी बनाएंगे। अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में कहा था कि 'अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है।'
 

इस सवाल का चौंकाने वाला जवाब जनता ने दिया है।  चुनावी सर्वे में लोगों से सवाल किया गया है कि अगर अखिलेश यादव जीतकर सीएम बनते हैं तो डिप्टी सीएम कौन बनेगा? जनता के सामने इसके तीन नाम रखे गए जिनमें आजम खान, जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर के नाम थे। लेकिन आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी कि इस सवाल पर 53 फीसदी लोगों ने जयंत चौधरी का नाम लिया।

Back to top button