ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर जाने से कर सकते हैं मना, हेलजवुड ने बताई वजह

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के मार्च में पाकिस्तान का दौरा करने की उम्मीद है और 1998 के बाद यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करेगा। लेकिन पाकिस्तान दौरे के शुरू होने के कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेलजवुड ने टूर में शामिल होने को लेकर अपनी राय जाहिर की है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि अगर टीम के कुछ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। क्रिकेट डॉट कॉम.एयू ने हेजलवुड के हवाले से कहा, "वहां बहुत सी चीजें चल रही हैं और सीए और एसीए द्वारा बैकग्राउंड में बहुत काम किया गया है। इसलिए खिलाड़ियों पर काफी विश्वास है, लेकिन निश्चित रूप से खिलाड़ियों की तरफ से भी कुछ चिंताएं होंगी और अगर उनमें से कुछ ने दौरा नहीं किया तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।" उन्होंने कहा, "और यह बहुत उचित है। लोग अपने परिवारों के साथ इस पर चर्चा करेंगे … और एक जवाब के साथ आएंगे और हर कोई इसका सम्मान करता है।"

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे इंटरनैशनल और एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 3 से 7 मार्च के बीच कराची में, दूसरा 12 से 16 मार्च रावलपिंडी में और तीसरा 21 से 25 मार्च लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल मैच क्रम से 29 मार्च, 31 मार्च, 2 अप्रैल को लाहौर में खेले जाने हैं। इकलौता टी20 इंटरनैशनल मैच 5 अप्रैल को लाहौर में ही खेला जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी, जबकि तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे। हेज़लवुड चोट के कारण चार एशेज टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने बताया कि सीरीज से बाहर बैठना निराशाजनक था। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 1998 में मार्क टेलर की अगुआई में पाकिस्तान का दौरा किया था।पाकिस्तान दौरे को लेकर सभी चीजें सकारात्मक हैं लेकिन शेफील्ड शील्ड सत्र की बहाली को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। चयनकर्ताओं को हालांकि एशेज में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत के बाद शील्ड टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर करने की जरूरत नहीं पड़े। पिछले साल भी टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हट गईं थी। न्यूजीलैंड ने तो मैच से ठीक पहले हटने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल में पहले पाकिस्तान दौरे की राह पर है। राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सुरक्षा योजना को काफी मजबूत करार दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार बेली ने संवाददाताओं से कहा, ''मेरा मानना है कि दोनों बोर्ड अब भी दौरे को लेकर कुछ मामूली चीजों पर काम कर रहे हैं, इसलिए एक बार इन्हें औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद हम टीम की घोषणा करेंगे लेकिन हम काफी हद तक सही दिशा में जा रहे हैं।''

 

Back to top button