48 पैसे के इस शेयर ने किया कमाल, 1 लाख रुपये के बन गए 4 करोड़ रुपये

 नई दिल्ली

आपके पैसे बढ़ाने के मामले में पेनी स्टॉक्स (कम कीमत वाले शेयर) का कोई जवाब नहीं है। पेनी स्टॉक्स में जोखिम ज्यादा जरूर है, लेकिन यह तगड़ा रिटर्न भी देते आए हैं। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक सीक्वेंट साइंटिफिक (Sequent Scientific) का है। सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयर एक समय सिर्फ 48 पैसे के थे और इन्होंने तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 33,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

1 लाख रुपये के बन गए होते 4 करोड़ रुपये से ज्यादा
सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयर 10 अक्टूबर 2002 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सिर्फ 48 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 4 फरवरी 2022 को बीएसई में 161 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 20 साल में कम में 33,441 फीसदी का रिटर्न लोगों को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 10 अक्टूबर 2002 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अपना निवेश बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में वह पैसा 4 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा होता।
 
पिछले 10 साल में 1,100 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न
सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयरों ने पिछले 10 साल में करीब 1,135 फीसदी रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 16 मार्च 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 14.15 रुपये के स्तर पर थे। 4 फरवरी 2022 को कंपनी के शेयर 161 रुपये पर क्लोज हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 16 मार्च 2012 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज की तारीख में यह पैसा 11.37 लाख रुपये के करीब होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 336.40 रुपये है। वहीं, स्टॉक्स का 52 हफ्ते का निचला स्तर 144.95 रुपये है। सीक्वेंट साइंटिफिक का मार्केट कैप करीब 4,000 करोड़ रुपये का है।

Back to top button