दो साल बाद पर्यटक आस्ट्रेलिया जा सकेंगे, माह के अंत से वीजा मिलेगा

इंदौर
 कोरोना के कारण विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा बंद करने वाले आस्ट्रेलिया ने इस माह के अंत से वीजा देने का निर्णय लिया है। इससे दो साल बाद अब पर्यटक आस्ट्रेलिया जा सकेंगे। इधर इंदौर में ट्रैवल एजेंटों के पास लोग पहुंचने लगे। जो घूमने के लिए वहां जाना चाहते हैं, इंदौर से कोविड के पहले तक हर साल करीब 5 हजार लोग आस्ट्रेलिया जाते हैं।

जानकारी के अनुसार कोरोनाकाल में कई देशों ने दूसरे देशों के लोगों के आने पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद धीरे-धीरे देश इसके लिए अनुमति दे रहे हैं। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन बताते हैं कि इस माह के अंत से यात्री आस्ट्रेलिया जा सकते हैं। आस्ट्रेलिया के वीजा के लिए करीब 15 दिन का समय लगता है। इसके अलावा इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप भी वहां पर होना है। वहां से भी काफी अच्छा रिस्पांस मिलेगा। लोग वैसे भी पहले से टिकट पैकेज बुक कर लेते हैं। हमारे पास अभी से लोग पूछताछ करने लगे हैं। जादौन ने बताया कि शहर से आस्ट्रेलिया घूमने जाने के अलावा वहां पर पढ़ने जाने वाले छात्रों की संख्या भी काफी अधिक है।

Back to top button