उत्तराखंड: आप का सीएम धामी पर रुपए बांटने का आरोप, वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

देहरादून
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर वोटरों के बीच रुपए बांटने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर धामी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो कथित तौर पर लोगों के बीच रुपए बांट रहे हैं। आप ने इसको लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर ने कहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद खटीमा विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को पैसे बांटकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कह रहे थे। इसको लेकर आप प्रत्याशी एसएस कलेर और मुख्यमंत्री धामी के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई। बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तराखंड में कल मतदान उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कल, 14 फरवरी को मतदान होना है। सभी सीटों पर एक ही चरण में वोट पड़ेंगे। राज्य में भाजपा, कांग्रेस, आप, यूकेडी, बसपा और कुछ अन्य राजनीतिक दल चुनाव मैदान में हैं। 70 सीटों पर कुल 632 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी किस्मत कल ईवीएम में कैद हो जाएगी। उत्तराखंड में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ा बहुमत हासिल करते हुए सरकार बनाई थी। इस चुनाव में भी राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी भी कुछ जगहों पर मुकाबले को तिकोना करने की कोशिश में लगी है। बसपा और यूकेडी भी राज्य में कुछ सीटों पर अच्छा प्रभाव रखती हैं।

Back to top button