एअर इंडिया के नए सीईओ बने इल्कर आयसी

नई दिल्ली
 टाटा ग्रुप ने तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एअर इंडिया का नया सीईओ (air india ceo) और एमडी नियुक्त किया है कंपनी ने यह फैसला बोर्ड की मीटिंग में लिया है बताया जा रहा है की वे एक अप्रैल से अपना कार्यकाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

 

हम आपको बता दें कि कंपनी बोर्ड की मीटिंग में आज टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी शामिल हुए थे यह फैसला बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद ही लिया अब उनकी जॉइनिंग के लिए अभी सभी रेगुलेटरी से मंजूरी लेना बाकी बताया जा रहा है टाटा ग्रुप ने एअर इंडिया की 100% हिस्सेदारी 18,300 करोड़ रुपए में खरीदी थी 27 जनवरी को यह डील पूरी हुई और उस दिन से टाटा संस इसका मालिक हो गया।

गौरतलब है कि टाटा संस के पास तीन एयरलाइंस (एयर एशिया, विस्तारा और एअर इंडिया) शामिल हैं टाटा ग्रुप अब देश की दूसरी बड़ी एयरलाइन बन गई है इसका पूरा शेयर टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर किया जा चुका है इसके बाद चंद्रशेखरन ने कहा कि हम इस डील से काफी खुश हैं कि एअर इंडिया टाटा ग्रुप के पास आ गई है उन्होंने कहा था कि अब हम एक वर्ल्ड क्लास एयरलाइंस बनाने के लिए काम करेंगे।

Back to top button