बिक्री के मामले में Hyundai Motor टाटा मोटर्स से पीछे

नई दिल्ली
हुंडई मोटर कार बनाने वाली भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स बनी हुई है। जोकि अब हुंडई मोटर्स को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गयी है। हुंडई मोटर्स दिसंबर में दूसरे नंबर से तीसर पर जाने के बाद अब जनवरी में भी बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स से पीछे है। वहीँ बात करें फरवरी की तो पीछले साल के मुकाबले इस साल 14 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।

हुडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि फरवरी 2022 में उसकी कुल ब्रिकी सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 53159 इकाई रह गई है। हुंडई ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 610800 गाड़िया बेची थी। वहीं, फरवरी 2021 के मुकाबले हुंडई की घरेलू बिक्री फरवरी 2022 में 17.6 प्रतिशत घटकर 44050 इकाई रह गई है।

महिंद्रा की बिक्री में भी इजाफा
महिंद्रा एंड महिंद्रा फरवरी महीने में बिक्री 19.55 प्रतिशत बढ़कर 46804 यूनिट पर पहुंच गई है। महिंद्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक साल पहले इसी महीने में उसने 39149 गाड़ियों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि जनवरीए 2022 के दौरान उसने डोमेस्टिक मार्केट में 19964 यूनिट बेचीं जबकि एक साल पहले इसी महीने में उसने 20634 यूनिट की बिक्री की थी। इसके अलावा कंपनी के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री फरवरी 2022 में बढ़कर 23979 यूनिट पर पहुंच गई है। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने इस कैटेगरी में 16229 यूनिट बेचीं थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका एक्सपोर्ट 2861 यूनिट रहाए जो पिछले साल इसी महीने में 2.286 यूनिट था।

मारुति की बिक्री में आई गिरावट
घरेलू वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया; एमएसआई की थोक बिक्री फरवरी 2022 में 3.96 प्रतिशत घटकर 154379 यूनिट रही। मारुति ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 2021 में कंपनी ने 160752 व्हीकल बेचे थे। इसके अलावा कंपनी की डोमेस्टिक सेल पिछले महीने आठ प्रतिशत घटकर 136442 यूनिट रही है। जो एक साल पहले के इसी महीने में 148307 यूनिट रही थी। मारुति ने कहा उपकरणों की कमी का उन गाड़ियों के प्रोडक्शन पर मामूली प्रभाव पड़ा जो मुख्य रूप से डोमेस्टिक मार्केट में बेचे जाते हैं। हम इस प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे है।

Back to top button