हेरीटेज लीकर का पेटेंट कराने पर सभी सहमत – मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मंत्रि-मण्डल समूह में हेरीटेज लीकर का पेटेंट कराने पर सहमति बनी है। डॉ. मिश्रा आज मध्यप्रदेश हेरीटेज (पारम्परिक) मदिरा नीति-2022 संबंधी बैठक की अध्यक्षता मंत्रालय में कर रहे थे। वित्त एवं वाणिज्यिक मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री डॉ. विजय शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्रीमती दीपाली रस्तोगी मौजूद रहे।

प्रमुख सचिव श्रीमती रस्तोगी ने मध्यप्रदेश हेरीटेज (पारम्परिक) मदिरा नीति-2022 संबंधी प्रेजेंटेशन दिया। मंत्री-समूह को प्रस्तावित प्रावधानों से अवगत कराया। बैठक में हेरीटेज मदिरा नीति में जनजातियों के मदिरा निर्माण संबंधी कौशल उन्नयन के साथ निर्माण, संग्रहण और विपणन में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर मंत्री-मण्डल समूह ने सहमति व्यक्त की।

मंत्री-मण्डल समूह ने कहा कि बैठक में दिये गये सुझावों अनुसार नवीन हेरीटेज लीकर नीति में जनजातियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये सभी आवश्यक प्रावधान किये जायें।

 

Back to top button