लाहौर में शाहीन अफरीदी ने लगाई दहाड़, 3 गेंदों में वॉर्नर-लाबुशेन को बनाया अपना शिकार

नई दिल्ली
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जा रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इस मैच में मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफरीदी ने तीसरे ही ओवर में दो झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया है। अफरीदी ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को अपना शिकार बनाया है। महज 3 गेंदों के अंदर अफरीदी ने इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लाहौर में 13 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है, ऐसे में दर्शकों के लिए यह नजारा काफी शानदार रहा होगा। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन ने इवस्विंग पर डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया। वॉर्नर 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए लाबुशेन को ओवर की चौथी गेंद पर अफरीदी ने बाहर जाती हुई गेंद पर विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया। लाबुशेन लगातार दूसरी बार अपना खाता नहीं खोल पाए। इससे पहले कराची टेस्ट की पहली पारी में भी वह शून्य पर आउट हुए थे।

 

Back to top button