पाकिस्तान: OIC सम्मेलन में हिस्सा लेंगे चीन के विदेश मंत्री, इस्लामोफोबिया पर भी होगी चर्चा

इस्लामाबाद
इस बार इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री भी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 22 और 23 मार्च को ओआईसी विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक होगी।

बयान में कहा गया कि ओआईसी सदस्य देशों के विदेश मंत्री और हाई लेवल अधिकारी सीएफएम में भाग लेंगे। इसमें चीन के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के मौके पर  वह परेड भी देखेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान दिवस पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी मुख्य अतिथि होंगे।  

 

Back to top button