आरआरआर के कलेक्शन में तीसरे दिन 35 फीसदी की गिरावट

तेलुगू सिनेमा के दिग्गज कलाकारों जूनियर एनटीआर और रामचरण की मौजूदगी के बावजूद फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म  आरआरआर  के तेलुगू संस्करण का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन शुक्रवार के बाद से लगातार गिरते जाने से फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। माना जा रहा है कि फिल्म की जरूरत से ज्यादा लंबाई, फिल्म की कहानी में भावनाओं की कमी और इसके संगीत व संवादों का फिल्म  बाहुबली 2  के तरह हिट न हो पाना, इसके कलेक्शन पर सीधा असर डाल रहा है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने फिर भी राजमौली पर भरोसा बनाए रखा है और जहां इसके तेलुगू संस्करण के कलेक्शन में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई, फिल्म के हिंदी संस्करण ने अपनी कलेक्शन में इजाफा जारी रखा। इस बीच फिल्म  कश्मीर फाइल्स  शुक्रवार की गिरावट के बाद बॉक्स आॅफिस पर फिर से उठ खड़ी हुई है और इसका कलेक्शन लगातार तीसरे दिन बढ़ता दिखा। फिल्म  आरआरआर  की सिंह  गर्जना रिलीज के दूसरे दिन ही कमजोर पड़ने लगी। ये सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। आमतौर पर नई फिल्मों का कलेक्शन पहले वीकएंड पर रविवार के दिन सबसे ज्यादा रहता है लेकिन फिल्म की माउथ पब्लिसिटी में दम नहीं दिख रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग और शुक्रवार की स्पॉट बुकिंग में जो उत्साह दिखा, वह कम पड़ने लगा है। फिल्म  आरआरआर   ने शुक्रवार को पूरे देश में कुल 130 करोड़ रुपए कमाए थे। इसमें इसके तेलुगू संस्करण का हिस्सा 100.13 करोड़ रुपए, हिंदी का 20.07 करोड़ रुपए, तमिल का 6.5 करोड़ रुपए, मलयालम का 3.1 करोड़ रुपए और कन्नड़ संस्करण का हिस्सा सिर्फ 20 लाख रुपए रहा।

Back to top button