धूमधाम के साथ एक्टर-एक्ट्रेस मनाएंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

दुनियाभर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जा रहा है, वहीं ‘मिठाई’ की देबत्तमा सहा और आशीष भरद्वाज, कुमकुम भाग्य की अपर्णा मिश्रा, प्यार का पहला नाम राधा मोहन की निहारिका रॉय और भाग्य लक्ष्मी के रोहित सुचंती ने इस दिन से जुड़ीं अपनी सबसे खास यादें बताई। जी टीवी के ‘मिठाई’ में मिठाई का रोल निभा रहीं देबत्तमा सहा बताती हैं कि मैं बचपन से मंदिरों में जाती रही हूं और तब से ही जन्माष्टमी के उत्सव की धूमधाम के साथ देख रही हूं। अपने शो ‘मिठाई’ में अपने किरदार की तरह मैं भी भगवान कृष्ण की सीख में यकीन रखती हूं। ‘मिठाई’ में सिद्धार्थ का किरदार निभा रहे आशीष भारद्वाज कहते हैं, था। मुंबई आकर मैंने दही-हांडी देखते हुए बहुत एंजॉय किया है और मैं अपने सभी फैंस से गुजारिश करना चाहूंगा कि यदि आप दही-हांडी में हिस्सा ले रहे हैं, तो ह्यूमन पिरामिड बनाते समय सावधानी बरतें। ‘कुमकुम भाग्य’ में शहाना का रोल निभा रहीं अपर्णा मिश्रा बताती हैं, इस साल भी मैं मंदिर जाने का प्लान कर रही हूं और मैं अपने पास होने वाले दही हांडी समारोह में हिस्सा लूंगी। ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ में राधा का रोल निभा रहीं निहारिका रॉय कहती हैं, मुझे याद है बचपन में हम लोग हर साल पास के कृष्ण मंदिर में जाया करते थे और वहां छोटी-सी पूजा करते थे। मैं भी यही फॉलो करती हूं और मैं इस साल भी यही करने वाली हूं। ‘भाग्य लक्ष्मी’ में ऋषि का रोल निभा रहे रोहित सुचंती कहते हैं मैं वाकई जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत एंजॉय करता हूं। जब मैं छोटा था तो मेरी मां हर साल कृष्ण की तरह सजती थीं और मुझे वो सारा अटेंशन देखकर बहुत मजा आता था। इस साल बरसों के बाद मुझे एक बार फिर एक खास एपिसोड के लिए कृष्ण की तरह ड्रेस होने का मौका मिला और यह शॉट हमने पूरे जी कुटुंब के साथ दिया है और इसने हमारी बहुत-सी यादें ताजा कर दीं।

Back to top button