2023 में होगा टीम इंडिया का शेड्यूल, पढ़ें पूरी लिस्ट

 नई दिल्ली
साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है. भारतीय टीम नए साल के तीसरे दिन से ही क्रिकेटिंग एक्शन में व्यस्त हो जाएगी. दरअसल टीम इंडिया नए साल की शुरुआत श्रीलका के खिलाफ घरेलू सीरीज से करने वाली है. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी. फिर फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. यदि भारतीय टीम चार में से तीन टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आईपीएल, एशिया कप, ओडीआई वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों का भी आयोजन होना है.देखा जाए तो भारत अपने घर पर काफी मुकाबले खेलने जा रही है. वनडे विश्व कप 2023 भी भारतीय जमीं पर ही आयोजित किया जाना है. ऐसे में फैन्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं.

आइए जानते हैं साल 2023 में भारतीय टीम के शेड्यूल के बारे में-
श्रीलंका का भारत दौरा (जनवरी में):
पहला टी20 – 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी20 – 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी20 – 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे – 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (जनवरी-फरवरी):
पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर
तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर
पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (फरवरी-मार्च):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई
दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई

आईपीएल 2023 ( अप्रैल-मई में होने की संभावना)

भारत का वेस्टइंडीज दौरा (जुलाई-अगस्त):
2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)

एशिया कप (सितंबर):
स्थान और तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (सितंबर):
3 वनडे (स्थल, तारीखों की घोषणा बाकी)

वनडे विश्व कप (10 अक्टूबर- 26 नवंबर):
WC भारत में होगा और 48 मैच खेले जाएंगे (स्थान, तारीखें तय की जानी हैं)

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर):
5 टी20 मुकाबले (स्थान और तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी)

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (दिसंबर-जनवरी 2024):
2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)

क्या भारत का खत्म होगा खिताबी सूखा?

टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. ऐसे में साल 2023 में उसके पास इस सूखे को खत्म करने का मौका है क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है. 2011 में जब भारतीय जमीं पर यह टूर्नामेंट हुआ था तो एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया चैम्पियन बनी थी.

उधर एशिया कप 2023 की बात करें तो इसका पाकिस्तान में आयोजित होना प्रस्तावित है. हालांकि अबतक कोई आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. टूर्नामेंट में फाइनल समेत 12 वनडे मैच खेले जाएंगे. अब यह देखना होगा कि टीम इंडिया नए साल में कैसा खेल दिखाती है.

 

Back to top button