कलेक्टर एवं तीनो विधायकों ने की जल निगम की योजनाओं की समीक्षा

 सिंगरौली

कलेक्टर एवं जल स्वच्छता समिति अध्यक्ष श्री अरुण परमार एवं विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य, देवसर विधायक श्री सुभाष रामचरित एवं चितरंगी विधायक श्री अमर सिंह ने 29 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में  सिंगरौली में जल निगम की तीनो ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाएं विकास खंड देवसर की गोंड देवसर, विकास खंड वैढ़न की वैढ़न-1वैढ़न-2 एवं विकास खंड चितरंगी  की समीक्षा कर इन्हें सितंबर 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित पीआईयू के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों को दिए हैं।

       उल्लेखनीय है कि जल निगम की उक्त योजनाओं से सिंगरौली जिले के 699 ग्राम में रहने वाले 1.40 लाख ग्रामीण परिवारों को उनके घरों में, नल से स्वच्छ पेयजल प्रदाय किया जाएगा।बैठक के दौरान जल निगम के महाप्रबंधक श्री सतीश गुप्ता द्वारा  कलेक्टर एवं विधायकों को पीपीटी के माध्यम से उक्त तीनों ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाओं की विस्तृत एवं सचित्र जानकारी प्रस्तुत की गई।

Back to top button