इंडोनेशिया में भूकंप के शक्तिशाली झटके, 7.7 की तीव्रता, ऑस्ट्रेलिया तक किया गया महसूस

इंडोनेशिया
बार बार भूकंप झेलने वाले इंडोनेशिया में एक बार फिर से भूकंप के भीषण झटके आए हैं, जिसमें तबाही की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट केक मुताबिक, भूकंप के ये झटके इंडोनेशिया के तनींबर क्षेत्र में आया है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है। इतनी तीव्रता पर आने वाले भूकंप के झटके काफी बर्बादी फैलाता है। वहीं, यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र पृथ्वी की सतह से 97 किलोमीटर की गहराई में था।
 
इंडोनेशिया में जोरदार भूकंप
भूकंप के पास दर्जनों घरों में क्रैक पड़ने की खबर है। हालांकि, अभी तक कितना नुकसान हुआ है, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन राष्ट्रीय अधिकारियों ने लोगों को अपने घरों से बाहर रहने की चेतावनी दी है और कहा है, कि अगले कुछ घंटों में, या कुछ दिनों तक भूकंप के बाद वाले झटके भी आ सकते हैं, लिहाजा लोग फिलहाल अपने घरों से दूर रहें। रिपोर्टों के मुताबिक, शक्तिशाली भूकंप ने पूर्वी इंडोनेशिया में गांव की इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया है और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में भी झटके व्यापक रूप से महसूस किए गए हैं। वहीं, इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के प्रमुख द्विकोरिता कर्णावती ने कहा कि, "भूकंप के केंद्र के चारों ओर चार टाइड गेज टिप्पणियों के आधार पर, फिलहाल समुद्र के स्तर में कोई महत्वपूर्ण विसंगति या परिवर्तन नहीं दिखा।" वहीं, नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी को दक्षिण पश्चिम मालुकु के वाटुवे गांव में घरों और सामुदायिक भवनों में आए नुकसान की रिपोर्ट मिली है।

Back to top button