कच्चे तेल के रेट में लगी है आग, पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत बरकरार

 नई दिल्ली  
 सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। जोशीमठ से जोरहाट और अहमदाबाद से अंगरतला तक पेट्रोल-डीजल के रेट में आज राहत है। आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर है। वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तों करीब 23 रुपये का अंतर है।

क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल के पार

आज क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल के फिर पार हो गया है। इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत बरकरार है। पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में 238वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि, ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूटीआई का फरवरी वायदा भाव 79.86 डॉलर प्रति बैरल पर है।अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 85.28 डॉलर प्रति बैरल पर है।  

Back to top button