स्टुअर्ट बिन्नी बने पिता के घर आई खुशखबरी

नई दिल्ली
 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के स्पोर्ट्स एंकर्स के नामों का जब ऐलान हुआ तो सभी फैंस हैरान रह गए थे. दरअसल प्रसारणकर्ता स्टार नेटवर्क ने एंकर्स की लिस्ट में मयंती लैंगर (Mayanti Langer) का नाम शामिल नहीं किया था. अब मयंती लैंगर के आईपीएल 2020 से हटने की वजह सामने आ गई है. दरअसल मयंती लैंगर मां बन गई हैं. मयंती लैंगर भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. मयंती लैंगर ने स्टुअर्ट बिन्नी के साथ अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. मयंती लैंगर ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो 6 हफ्ते पहले ही मां बनी हैं.

मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी ने साल 2012 में शादी की थी. मयंती लैंगर फुटबॉल और क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट होस्ट कर चुकी हैं. आईपीएल में भी उन्होंने जबर्दस्त काम किया है. वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. बता दें मयंकी लैंगर की गैरमौजूदगी में स्टार स्पोर्ट्स ने कुछ नई महिला एंकरों को अपनी टीम में जगह दी है. ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टीवी प्रेजेंटर नेरॉली मीडोज़ टूर्नामेंट को होस्ट करती दिखेंगी. इसके अलावा सुरेन सुंदरम, कीरा नारायणन, नषप्रीत कौर, तान्या पुरोहित को भी एंकरिंग का मौका मिलेगा.

Back to top button