सीएम नीतीश आज पटना के कंट्रोल कमांड सेंटर सहित कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पटना 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा राज्य योजना मद, अन्य मद व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा राज्य योजना मद एवं अन्य मद अंतर्गत 67.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 177 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 68.66 करोड़ की 119 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गांधी मैदान  में 6.98 करोड़ के मेगा स्क्रीन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी अंतर्गत 102.94 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कार्यारंभ किया जाएगा। वहीं पटना स्मार्ट सिटी अंतर्गत 15.97 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भवन का कार्यारंभ भी होगा। यह भवन श्रीकृष्णा मेमोरियल भवन के निकट स्थित वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास होगा। ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं मोबाइल टावर के अधिष्ठापन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्राप्ति संबंधी एकीकृत व्यवस्था ऑनलाइन वेब पोर्टल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा होगा।

इन योजनाओं का होगा उद्घाटन
एक सम्राट अशोक भवन: 1.05 करोड़ रुपये 
101 पीसीसी रोड: 25.79 करोड़ रुपये 
58 आरसीसी नाला: 17.44 करोड़ रुपये 
8 सामुदायिक भवन: 6.03 करोड़ रुपये 
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन का उद्घाटन: 6.98 करोड़ रु 
दो पार्क: 2.74 करोड़ रुपये 
जल जीवन हरियाली: 12.76 लाख रुपये

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी एवं पटना स्मार्ट सिटी में 118.91 करोड़ की लागत से इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास 
5 सम्राट अशोक भवन: 5.25 करोड़ रुपये 
69 पीसीसी रोड पेवर ब्लॉक रोड नाली: 31 करोड़ रुपये 
38 आरसीसी नाला: 23.93 करोड़ रुपये 
एक पार्क का निर्माण: 3.90 करोड़ रुपये 
एक सामुदायिक भवन का निर्माण: 1.51 करोड़ रुपये 
 

Back to top button