iPhone SE से Redmi K20 Pro तक फोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, आज सेल का आखिरी दिन

  
नई दिल्ली

शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है और इस दौरान ढेरों पॉप्युलर स्मार्टफोन्स बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं। 18 सितंबर को शुरू हुई सेल का आज आखिरी दिन है, ऐसे में डिस्काउंट पर बेहतरीन फोन खरीदने का आपके मौका आपको सिर्फ आज मिल रहा है। सेल में iPhone SE 2020 से लेकर Realme 6, Samsung Galaxy A21s और Redmi K20 Pro जैसे फोन ढेरों ऑफर्स के साथ खरीदे जा सकते हैं।
 
ऐपल के लेटेस्ट अफॉर्डेबल डिवाइस iPhone SE (2020) का ओरजिनल प्राइस 42,500 रुपये है। सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से यह फोन 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप ऐंड्रॉयड से iOS डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं तो यह फोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 4.7 इंच का रेटिना HD डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Apple A13 Bionic चिप के साथ फोन में 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है और iOS 14 अपडेट भी इसे मिल रहा है।
 

टेक ब्रैंड रियलमी ने भारत में अपनी Realme 7 सीरीज लॉन्च की है, जिसके बाद Realme 6 को प्राइस कट दिया गया है। खास बात यह है कि सेल के दौरान डिवाइस और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट फिलहाल 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 17,999 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर में फोन पर 14,250 रुपये तक की छूट मिल सकती है और 10 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक भी मिल रहा है।
 
शाओमी की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन K20 Pro का ओरजिनल प्राइस 28,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान यह फोन 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल के दौरान मिल रहे एक्सचेंज ऑफर में फोन पर 17,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। फोन 6.39 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
 
सैमसंग के बजट डिवाइस की कीमत 17,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने के बदले 14,250 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रहा है। इसके अलावा फोन के साथ केवल 1,999 रुपये में आप Google Nest Mini भी खरीद सकते हैं। फोन में क्वॉड कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
 
अफॉर्डेबल प्राइस पर नया फोन खरीदना चाहें तो Oppo A9 2020 सेल के दौरान 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का ओरिजनल प्राइस 18,990 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन पर 13,450 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर 4 जीबी रैम के साथ मिलता है।
 
साल की शुरुआत में लॉन्च Poco X2 को सेल के दौरान बायर्स 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 18,999 रुपये है। Poco X2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस के तक ऑफर करता है और इसपर कई बैंक ऑफर्स भी बायर्स को मिल रहे हैं।

Back to top button