आत्मनिर्भर MP : मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क में बीस हजार करोड़ का निवेश की संभावना

भोपाल
मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के मोहासा बाबई में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क में दो सौ से तीन सौ कंपनियों द्वारा बीस हजार करोड़ का निवेश आने की संभावना है। इससे इस औद्योगिक क्षेत्र में अच्छा बूम आने की संभावना है। केन्द्र सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए 11 सौ करोड़ रुपए का ग्रांट उपलब्ध कराएगी।  मोहासा बाबई में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के पास उद्योगों के लिए 27 सौ एकड़ विकसित औद्योगिक क्षेत्र उपलब्ध है। फिलहाल यहां कोकाकोला और आईनोक्स जैसी कंपनियों ने निवेश की शुरुआत की है। अभी भी काफी बड़ा औद्योगिक क्षेत्र यहां खाली पड़ा है।

मोहासा बाबई में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करने वालों को सबसे सस्ती दरों पर औद्यागिक बिजली उपलब्ध होगी।  अन्य औद्यागिक क्षेत्रों में जहां सात रुपए यूनिट से भी अधिक दरों पर बिजली मिलती है वहीं यहां चार से सवा चार रुपए यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी निवेशकों को लाइसेंस देगी जिसके कारण वे ग्राहक की बजाय लाइसेंस धारक होंगे और उन्हें सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इससे यहां उद्योग लगाने वाले निवेशकों का खर्च काफी कम हो जाएगा।

Back to top button