ऑस्ट्रेलिया के एक घर में मिली 8 आंखों और नीले चेहरे वाली मकड़ी

मेलबर्न 
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक महिला ने अपने घर के बैकयार्ड में मकड़ी की नई प्रजाति की खोज की है। डेली मेल के अनुसार, अमांडा डी जॉर्ज ने 18 महीने पहले आठ आंखों वाली मकड़ी देखी थी, लेकिन हाल में फिर से उसे दिखाई दी। महिला ने मकड़ी को पकड़कर उसकी पहचान के लिए विशेषज्ञ के पास भेज दिया है न्यू साउथ वेल्स के थिरोउल की रहने वाली डी जॉर्ज एक प्रकृति प्रेमी महिला हैं। उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उन्हें डेढ़ साल पहले जो मकड़ी मिली है, वह एक नई प्रजाति है। नीले चेहरे वाली मकड़ी की आठ आंखें हैं। महिला ने उसे पकड़ा और फिर कुछ तस्वीरों को क्लिक करके उन्हें फेसबुक ग्रुप  'बैकयार्ड जूलॉजी' पर अपलोड कर दिया। उन्होंने मकड़ी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''मैं एक अच्छे इंसान की तरह रिसाइकलिंग कर रही थी, जब मुझे बेहद खूबसूरत मकड़ी दिखाई दी। जॉर्ज ने पोस्ट में मकड़ी की नीली रंग की आंखों के बारे में भी जिक्र किया।

एबीसी न्यूज के अनुसार, फेसबुक पर पोस्ट डलने के बाद मकड़ी पर अध्ययन करने वाले एक्सपर्ट जोसेफ स्कूबर्ट का ध्यान उसपर गया। उन्होंने जॉर्ज से मकड़ी को पकड़ने के लिए कहा। महीनों की मेहनत के बाद आखिरकार जॉर्ज मकड़ी को ढूंढने और पकड़ने में सफल रहीं। दो हफ्ते पहले, उन्होंने मकड़ी को पकड़ लिया। डी जॉर्ज ने आठ आंखों वाली मकड़ी को पकड़कर एक खाली कंटेनर में बंद कर लिया। उन्हें इस दौरान एक और मकड़ी मिली, जिसे उन्होंने एक दूसरे डिब्बे में बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि यह नीली आंखों वाली मकड़ी दूसरी मकड़ी को खा लेती, जिसके बाद दोनों को अलग-अलग रखना पड़ा।
 

Back to top button