वोल्वो आयशर प्लांट का मुख्यमंत्री शिवराज ने किया उद्घाटन

 भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रोत्साहन देंगे। हमारी इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी में जो सुधार करना होगा वह करते रहेंगे ताकि जल्द ही और उद्योग आएं। प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा जब यहां बने ट्रक बाहर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के लिए मेक इन एमपी का सपना साकार हो रहा है। एमपी को लॉजिस्टिक हब बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। रोजगार जैसी चुनौती से निबटना है। उन्होंने कहा कि अभी जो सिंगल विंडो सिस्टम काम कर रहा है वे उससे संतुष्ट नहीं हैं। इसमें सुधार की जरूरत है। दो साल पहले जो सपना देखा था वह आज पूरा हो रहा है। ेउन्होंने कहा कि आयशर प्लांट मध्यप्रदेश का ब्रांड एंबेसेडर बनेगा। शनिवार को बगरोदा में वोल्वो आयशर कमिर्शयल व्हीकल प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर कम्पनी के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल भी मौजूद रहे। सीएम चौहान ने परिसर में घूमकर प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग का जायजा लिया और पौधा भी लगाया। वे सीईओ अग्रवाल के साथ प्लांट में खड़े ट्रक में भी सवार हुए।

शिक्षकों के स्थानांतरण और नियुक्ति पर करेंगे अफसरों से चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश में शिक्षकों के स्थानांतरण और नवीन नियुक्तियों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ चर्चा करेंगे। इसके पहले वे आयुष्मान भारत और कोरोना की समीक्षा करेंगे। सीएम चौहान धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम पर भी अफसरों से बात करने वाले हैं। साथ ही नर्मदा घाटी योजना की निविदा आमंत्रण संबंधी बैठक में शामिल होंगे।

Back to top button