कश्मीर: मतदान पर दिखा ठंड का असर, जम्मू में जमकर हुआ मतदान

जम्मू
प्रदेश में डीडीसी चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया। जहां कश्मीर में मतदान पर ठंड का असर दिखा तो वहीं जम्मू में धूप होने के कारण मतदान का प्रतिशत ठीक रहा। सुबह नौ बजे तक करीब पांच प्रतिशत पूरे प्रदेश में मतदान हुआ था। दस बजे तक दस प्रतिशत से कम था और 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत दस प्रतिशत को पार कर चुका था। अधिकतर जम्मू संभाग में मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा। जानकारी के अनुसार आखिरी चरण के मतदान में कश्मीर संभाग के पुलवामा जिले में 8.50, बारामूला 44.60, कुलगाम 11.20, शोपिया 8.58, अनंतनाग 8.66, बाडीपोरा 56.56, कुपवाड़ा 63.80 तथा बढ़गाम जिले में 35.12 प्रतिशत रिकार्ड दर्ज किया गया है।

सबसे कम मतदान उधमपुर जिले में दर्ज किया गया
जम्मू संभाग के किश्तवाड़ 73.45, उधमपुर 60.49, जम्मू 69.39, कठुआ 73.93, रामबन 73.42, डोडा 70.33, सांबा 73.65, पुंछ 83.58, राजौरी 77.31 तथा रियासी 81.92 प्रतिशत रिकार्ड दर्ज किया गया है। कश्मीर संभाग में सबसे अधिक मतदान कुपवाड़ा जिले में दर्ज किया गया। सबसे कम मतदान पुलवामा जिले में हुआ है। इसी तरह से जम्मू संभाग में सबसे अधिक मतदान पुंछ में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान उधमपुर जिले में दर्ज किया गया है।

सांबा जिले में 11 बजे तक 42 प्रतिशत मतदान हुआ
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जम्मू संभाग के सभी इलाकों में लगभग धूप दो दिनों बाद निकली है, जिसके बाद लोग मतदान केंन्द्रों में अपने मतों का प्रयोग करने के लिए पहुंचना शुरू हो गए है। संभाग के कई इलाकों में सुबह आठ बजे के बाद लाइनें लगना शुरू हो गईं। सांबा जिले में 11 बजे तक 42 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। रियासी जिले में 41 प्रतिशत, राजौरी जिले में 42 प्रतिशत रिकार्ड किया गया है।

कश्मीर में मौसम रहा ठंड
वहीं कश्मीर संभाग में मतदान का प्रतिशत 11 बजे तक कई जिलों में पांच प्रतिशत को भी पार नहीं कर पाया था, जिसमें कुलगाम, शोपिया, अनंतनाग, पुलवामा शामिल थे। इन जिलों में मतदान की गति काफी कम थी। इसके अलावा बारामूला जिले में करीब 15 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। बांडीपोरा में भी इतना ही प्रतिशत रिकार्ड हुआ। कुपवाडा में भी ठंड के बावजूद लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचते रहे। अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर में मौसम काफी ठंडा था, इसलिए वहां पर सुबह लोग घरों से बाहर कम निकले, लेकिन दिन चढ़ते मतदान प्रतिशत बढ़ता रहा। दूसरी तरफ जम्मू में धूप के कारण मतदान का प्रतिशत ज्यादा दिखाई दिया।
 

Back to top button