- लालू की रिहाई के लिए बेटा-बेटी ने शुरू की मुहिम , तेजप्रताप 2 लाख पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को सौंपेंगे
- गाइडलाइन जारी: लखनऊ केजीएमयू और लोहिया में एमबीबीएस की कक्षाएं दो फरवरी से
- अशोक चौधरी से मिले LJP विधायक राजकुमार सिंह, नीतीश कुमार की तारीफ की
- 1 फरवरी से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये नियम?
- जहानाबाद में घर में लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने महिला हेडमास्टर की ली जान
सोहा अली ने कुणाल खेमू और इनाया का बेहद प्यारा वीडियो किया पोस्ट

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया पॉप्युलर सिलेब किड हैं। भाई तैमूर की तरह उनकी भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इनाया के क्यूट फोटोज और वीडियोज उनके पैरंट्स शेयर करते रहते हैं। रीसेंट वीडियो में कुणाल खेमू अपनी बेटी के साथ खेलते दिख रहे हैं। इसमें इनाया अपने डैडी को बोल रही हैं कि वह खिलौने का नाम गलत बोल रहे हैं। दोनों की बातचीत इतनी प्यारी है कि ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है।
इनाया और कुणाल का ये वीडियो सोहा अली खान ने पोस्ट किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, लगता है आज डैडी की ड्यूटी अच्छी तरह की जा रही है। कुणाल इनाया के टॉय की चोटी करते दिख रहे हैं। इनाया कुणाल से बोल रही हैं कि वह लूना को ऊना बोल रहे हैं। वीडियो में डैडी- बेटी की मजेदार बातचीत दिखाई दे रही है।
कुणाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया का नाम अपनी बॉडी में टैटू करवा रखा है। उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में बताया था कि वह हमेशा चाहते थे कि बेटी के नाम का टैटू अपनी बॉडी पर बनवाएं। कुणाल और सोहा बेटी के प्यारे वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। इनाया के वीडियोज लोगों को भी काफी पसंद आते हैं।