शिफ्टिंग से पहले ही आरटीओ के नए भवन में तोड़फोड़ शुरू

भोपाल
कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को शिफ्ट होने से पहले ही वहां पर सुरक्षा के अभाव में तोड़फोड़ शुरू हो गई है। यहां पर असमाजिक तत्वों ने इस भवन को कांच तोड़ दिए हैं और आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण करना भी शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि  इसी माह नए भवन के लोकार्पण के बाद आरटीओ की शिफ्टिंग होनी है। इस संबंध में भोपाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने स्थानीय प्रशासन को शिकायत भी की थी कि इसकी समुचित सुरक्षा होनी चाहिए। एसोसिएशन से जुड़े अशोक गुप्ता का कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो आरटीओ भवन की इमारत को और नुकसान होगा।

बार बार टल रहा है लोकार्पण: कोकता के ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ का नया भवन दो साल से बन कर तैयारहै। पहले इसका लोकार्पण पिछले साल जनवरी में होना था। लेकिन यह टल गया और कहा गया कि 15 अगस्त को इसको शुरू किया जाएगा। इस समय आरटीओ सात नंबर मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पीछे संचालित हो रहा है। यहां पर पर्याप्त जगह नहीं होने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भारी वाहन फिटनेस टेस्ट कराने के लिए बीच शहर में आते हैं। इससे व्यस्ततम समय में सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है।

Back to top button