- लालू की रिहाई के लिए बेटा-बेटी ने शुरू की मुहिम , तेजप्रताप 2 लाख पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को सौंपेंगे
- गाइडलाइन जारी: लखनऊ केजीएमयू और लोहिया में एमबीबीएस की कक्षाएं दो फरवरी से
- अशोक चौधरी से मिले LJP विधायक राजकुमार सिंह, नीतीश कुमार की तारीफ की
- 1 फरवरी से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये नियम?
- जहानाबाद में घर में लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने महिला हेडमास्टर की ली जान
दमोह में नाबालिग भाई-बहन के साथ पुलिस ने मारपीट की

दमोह
अक्सर अपने काम करने के तरीके को लेकर विवादों में रहने वाली पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। मंगलवार रात को एमपी में दमोह जिले के मड़ियादो गांव में नाबालिग भाई-बहन के साथ पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। दोनों नाबालिगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस रात में उनके घर आई और थाने ले जाकर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की।
जानकारी के अनुसार पुलिस के जवान रात को आए और घर का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दरवाजा ख़ोलने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गाली गलौच औऱ मारपीट की। पुलिस की अमानवीयता यहीं नहीं रुकी। दोनों भाई-बहन को रात में ही पुलिसकर्मी थाने लेकर आए। फिर थाने में भी दोनों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी मौजूद थे।